Headline

MP Urinating Case: Sidhi में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ़्तार, NSA के तहत मामला हुआ दर्ज़

सीधी जिले में BJP विधायक प्रतिनिधि Pravesh Shukla को आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पर रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


By Team Mojo, 5 Jul 2023


सीधी में आरोपी प्रवेश शुक्ला आदिवासी युवक पर पेशाब करता हुआ।

मध्य प्रदेश (MP) के ‘सीधी’ से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के ऊपर पेशाब करता दिख रहा है। वीडियो के सामने आते ही आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने के मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार की देर रात पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी पर रासुका (NSA) के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर से लोगों ने प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आरोपी पर सख़्त कार्रवाई की मांग की थी। सीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि “उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आरोपी को गिरफ़्तार कर उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और रासुका लगाया जाए।”

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मैंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने का निर्देश दिया है। यह हर किसी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए। हम उसे नहीं छोड़ेंगे। आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होता। आरोपी तो आरोपी होता है।”

वहीं, इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि “आरोपी को घटना सामने आने के बाद कल रात में ही गिरफ़्तार कर लिया गया। वह हवालात में है, और उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि उसके ख़िलाफ़ रासुका लगाया जाए।”

नरोत्तम मिश्र ने कहा, “सूबे में भाजपा की सरकार है, यहां कानून का राज है। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई।”

ग़ौरतलब है कि मध्य प्रदेश के ‘सीधी’ से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख़्स आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करते हुए सिगरेट फूंकते नज़र आ रहा है। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई है, जो बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। हालांकि, घटना के सामने आने पर बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी के विधायक प्रतिनिधि होने से इनकार किया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को कुबरी गांव के खैरहवा से गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 323, 123, 294, 506 और रासुका के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।

 

विस्तृत रिपोर्ट वीडियो में देखें:

On Camera, BJP MLA’s “Aide” Urinates On Poor Tribal | Shivraj Slaps NSA, And Then Comes An Affidavit

House Of Parvesh Shukla Bulldozed After Video Of Him Urinating On Tribal Man Went Viral